लखनऊ(सौम्य भारत)। गांधी जयंती व विश्व अहिंसा दिवस पर सोमवार को बीएड अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक कैंडल मार्च का आयोजन शहीद स्मारक पर किया। इस कैंडल मार्च के आयोजन का उद्देश्य उन बीएड अभ्यर्थियों की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करना था, जिन्होंने 11 अगस्त, 2023 के बाद सदमे में जान दी है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले महीने के 11 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जून 2018 को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा जारी उस गजट नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था, जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को भी प्राथमिक शिक्षक हेतु पात्र माना था। उन्होंने कहा कि उस गजट नोटिफिकेशन में चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह का ब्रिज कोर्स कराना आवश्यक था, लेकिन एनसीटीई ने आज तक उस ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम तक नहीं निर्धारित किया। कैंडल मार्च में बैनर और मोमबत्ती द्वारा संकेतात्मक प्रदर्शन हुआ। इस कैंडल मार्च में हरिओम पांडेय, श्रीधर मिश्र, तरुण कुमार, सौरभ चक्रवर्ती, ऋषभ तिवारी, संजू यादव, अमित कुमार, भानू प्रताप, राजू वर्मा व सरोज यादव मौजूद थे।