नर्सिंग कैडेटों के छठे बैच का कमीशनिंग समारोह

- लेफ्टिनेंट रामेश्वरी को सर्वश्रेष्ठ क्लिनिकल नर्स व लेफ्टिनेंट तब्बू बनोत्रा को समारोह में सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर चुना 




लखनऊ(सौम्य भारत)। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नर्सिंग कैडेटों के छठे बैच का कमीशनिंग समारोह शनिवार को एएमसी सेंटर एंड कॉलेज लखनऊ के ओटीसी ड्रिल स्क्वायर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा मौजूद थे। इस दौरान मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट,  कमान अस्पताल, मध्य कमान और ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल, डीन एवं डिप्टी कमांडेंट, कमान अस्पताल,  मध्य कमान लखनऊ ने नर्सिंग कैडेटों से सलामी ली। कर्नल वी सुगिर्था, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ ने कोर्स रिपोर्ट प्रस्तुत की, जहां उन्होंने इन नर्सिंग कैडेटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जो अब त्रि-सेवा (थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना) अस्पतालों में शामिल होंगे। दौरान लेफ्टिनेंट दिव्या भूषण को अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने और नर्सिंग सेवाओं और शिक्षा के प्रबंधन विषय में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट मानसी सचान ने बैच में दूसरी रैंकिंग के लिए रजत पदक जीता। उन्हें ऑल-राउंड बेस्ट आउटगोइंग कैडेट घोषित किया गया। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के सभी चार वर्षों में शिक्षाविदों में सर्वश्रेष्ठ और प्रसूति एवं स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट अपर्णा ने सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विश्वविद्यालय परीक्षा 2023 में सर्वोच्च अंक हासिल किए। लेफ्टिनेंट रामेश्वरी को सर्वश्रेष्ठ क्लिनिकल नर्स चुना गया। लेफ्टिनेंट तब्बू बनोत्रा को 2023 के कमीशनिंग समारोह में सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर चुना गया। इस दौरान स्कूल ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी और इसे वर्ष 2013 में कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अपग्रेड किया गया था।