अटेवा ने की जानकीपुरम में मोहल्ला बैठक
लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की मोहल्ला बैठक का आयोजन शनिवार को जानकीपुरम विस्तार स्थित सन सिटी में डॉ रामआसरे के आवास पर हुई। इस दौरान कर्मचारियों में हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल होने से कर्मचारियों में भारी उत्साह है। बैठक में एनएओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्य…