- डीपीएस जानकीपुरम में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
- खेल प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
लखनऊ(सौम्य भारत)। डीपीएस जानकीपुरम में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशुतोष पांडेय एडीजी (एसएसआईटी) ने मशाल जलाकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी स्वीकार की। वार्षिक खेल दिवस पर 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेल-कूद में अव्वल आने वाले प्रतियोगियों के लिए अभिभावकों ने खूब तालियां बजाये। इस दौरान जैसे-जैसे प्रतियोगिता में प्रतिभागी एक-दूसरे को मात देते थे, वैसे -वैसे अपने-अपने ग्रुप के समर्थन में खूब तालियां बाजकर उन्हें उत्साहित करने में जुट जाते रहे। खेल प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर ने विद्यालय की विगत वर्ष में उपलब्धियों का विवरण दिया। कार्यक्रम का अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर ने सभी अभिभावकों, छात्रों एवं अध्यापकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और उनसे आगे भी विद्यालय का ऐसी ही सकारात्मक सहयोग करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, वाइस चेयरमैन श्रीमती शाहिना अमीन, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती शादा काशिफ और लखनऊ के अन्य ग्रुप स्कूलों की प्रधानाचार्या भी मौजूद थीं।