सबसे अधिक टैक्स जमा करते हैं व्यापारी: अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल



- जानकीपुरम विस्तार स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर जीएसटी के पड़ रहे छापों को लेकर बैठक

लखनऊ।(सौम्य भारत) जानकीपुरम् व्यापार मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार मुलायम तिराहा स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर जीएसटी के पड़ रहे छापों को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवशंकर राजपूत ने की। इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को सरकार के छापे से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि छापे की दहशत फैल रही वह ठीक नहीं है। व्यापारी सबसे अधिक टैक्स जमा करते हैं, जिसके बाद भी सरकारी तंत्र व्यापारियों को अधिक परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी साथी संगठन को मजबूत करें तो आधी समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी कोई बला नहीं है वह व्यापार का एक हिस्सा है, जिसे जमा करना होगा। इसके बाद भी जांच अधिकारी परेशान करते हैं तो आंदोलन शुरू होगा। लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक खरे ने कहा कि दुकानदार दुकान में ताला बंद कर भागने की सूचना मिल रही है जो ठीक नहीं है आखिर कब तक दुकान बंद करेंगे। दुकानदार आराम से दुकान बगैर भय के खोलें। जीएसटी कोई हौवा नहीं है। इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित तिवारी, लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद रस्तोगी, जानकीपुरम व्यापार मंडल के महामंत्री प्रमोद राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव, कोषाध्यक्ष अजय अवस्थी, प्रमोद यादव, संचित तिवारी, कपिल सक्सेना, अनुज गुप्त, भोला शंकर शर्मा, अमन गुप्त व एसपी यादव मौजूद थे।