टीम भावना से काम करने की प्रेरणा देती प्रतियोगिता : बृजेश पाठक


 - डिप्टी सीएम ने किया केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन

लखनऊ(सौम्य भारत)। जैसी होगी शिक्षा वैसा ही होगा समाज। यह बात मंगलवार को मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विद्या भारती के 34वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया भर में भारत शिक्षा के श्रेष्ठ के रूप में उभरा है, जिसके लिए विद्या भारती को धन्यवाद देता हूं। उन्होने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता हम सबको टीम भावना से काम करते रहने की प्रेरणा देती है। उन्होने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेले हार जीत तो लगी रहती है। देखने वाली बात यह होगी कि आप इसे किस भावना से खेलते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्या भारती के अखिल भारतीय  सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा ने कहा कि बालक व बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन संकल्पित है। उद्घाटन समारोह के अतिथियों का छात्राओं ने बैच लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। उद्घाटन समारोह के अंत में डॉ महेंद्र कुमार द आभार प्रकट किया। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री डॉ शिवकुमार, खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, रामकृष्ण चतुर्वेदी, हेमचन्द्र, राममनोहर, हरेन्द्र, दिनेश सिंह, उमाशंकर, प्रशांत भाटिया, विभाग प्रचारक अनिल, ऋचा मिश्र, राजेंद्र बाबू सहित स्वागत समिति, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंध समिति के पदाधिकारी, खिलाडी, अभिभावक, आचार्य उपस्थित थे।