परिवार में वट वृक्ष की भाॅ॑ति होते हैं बुजुर्ग : नीरू

लखनऊ(सौम्य भारत)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में सोमवार को दादा-दादी व नाना-नानी के बीच पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में बच्चों के नाना नानी व दादा दादी शामिल हुए।



कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यापको के मनोरंजक गान के साथ किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम था, जिसमें  ने दादा- दादी, नाना-नानी से अनेक रोचक प्रश्न पूछे गए। इस दौरान प्रश्न जितने रोचक थे, उनके उत्तर उतनी ही रोचकता के साथ दिए गए। इस दौरान सभी बुजुर्गो ने धुन पहचानो खेल के माध्यम से  पुराने गाने गाये और कुछ ने नृत्य का भी आनंद लिए। कार्यक्रम समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर कहा जाता है कि बुजुर्ग परिवार में वट वृक्ष की भाॅ॑ति होते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों की बचपन की यादों को ताजा करना था तथा उन बातों को उजागर करना था, जिनसे हमारी नई पीढ़ी कुछ सीख सके। प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रति अभिभावकों का सहयोग बना रहे इसकी कामना की।