शिक्षा के साथ नशा व उसका दुष्प्रभाव बताया जाए: केंद्रीय मंत्री

 





- धूमधाम से मना जेपी स्कूल का वार्षिकोत्सव

लखनऊ(एसएनबी)। जानकीपुरम विस्तार स्थित जेपी कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव को स्कूल परिसर में हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। 

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ नशा व उसका दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाना चाहिए। क्योंकि नशा शान के ख़िलाफ़ है। विशिष्ट अतिथि विधायक योगेश शुक्ला व प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि नशा से होने वाली बीमारी को पनपने से पहले इसे उखाड़ फेकने का सकंल्प लिया गया। जेपी सेवा संस्थान अध्यक्ष व विद्यालय प्रबधंक डॉ अनिल पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण लगभग दो वर्षों से कोई कार्यक्रम नहीं हुए थे, जिससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वर्षिक उत्सव लगभग सौ से अधिक लोगों का आखें जाँच करा कर चश्मा प्रदान किया गया है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिक अभय पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।