डोर टू डोर जनसंपर्क कर सपा प्रदेश सचिव दीपांशु यादव ने पार्टी के लिए मांगे वोट
लखनऊ(सौम्य भारत)। कोविड के बीच हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव में न जमीनी रैलियों का शोर है और न ही मेगा जनसंपर्क पर जोर है। इसके बाद भी सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के नामी चेहरे संवाद और कार्यक्रमों के अलावा वोटरों के घर-घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी विंग के प्रदेश सचिव और सिधौली विधानसभा प्रभारी दीपांशु यादव ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। चौथे चरण के लिए सीतापुर की सिधौली विधानसभा में 23 फरवरी को मतदान होना है। सपा ने यहां से मौजूद विधायक हरगोविंद भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है। अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेश सचिव दीपांशु यादव ने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई गांव का दौरा कर बड़े, बुजुर्ग एवं युवाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया साथ ही साथ यह विश्वास भी दिलाया कि प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों की पुनः शुरुआत सिर्फ अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ही करा सकती है। दीपांशु यादव ने कहा कि जनता के बीच समाजवादी पार्टी को लेकर कमाल का उत्साह दिखाई दे रहा है और इस मिलते समर्थन से हम आश्वस्त है कि 10 मार्च को आने वाले नतीजों में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जनसंपर्क अभियान में जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सीतापुर मदन कनौजिया, उपाध्यक्ष आशीष रावत, सचिव मनोज रावत, विधानसभा अध्यक्ष अतुल भार्गव, आकाश, ललित यादव, शुभम, सतीश मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।