प्रोफेशनल व स्टूडेंट्स का भविष्य संवारेगा नया कोर्स: वाइस चांसलर प्रो बीपी सिंह

-


महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में लांच हुए नये ऑनलाइन कोर्स

लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रोफेशनल व स्टूडेंट्स का भविष्य संवारेगा नया कोर्स। यह बात मंगलवार को आईआईएम रोड़ स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर प्रो डॉ बीपी सिंह ने यूनिवर्सिटी में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी व अमेरिकी शैक्षिक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित नये कोर्स की लांचिंग कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए ये कोर्स बेहद उपयोगी होगा। इन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट का नालेज लेवल बढ़ेगा और साथ ही वह नौकरी व आत्म निर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ेंगे। प्रोफेसर डॉ बीपी सिंह ने कहा कि इन ने कोर्स में पढ़ाने वाली फैकेल्टी अमेरिका की प्रिंसटन हाईव एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन व महर्षि यूनिवर्सिटी दोनों की है। इस इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों सहित दुनिया के जाने-माने एक्सपर्ट भी छात्रों को शिक्षा देंगे। अमेरिकी शैक्षिक संस्थान के भारत के सलाहकार अनिल कुमार ने कहा कि इन सभी कोर्सेज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, जिसका पहला बैच अक्टूबर महीने के आखिरी में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नए कोर्स 3, 6, 9 व 11 महीने की अलग-अलग अवधि के हैं, जिससे स्टूडेंट और प्रोफेशनल इंडस्ट्री व कारपोरेट जगत की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किए जाएंगे। नए कोर्स फ़ॉरेसिक, डाटा साइंस, एनीमेशन लॉ हेल्थ केयर व फॉर फाइनेंस से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर डायरेक्टर प्लैनिंग एंड इंप्लीमेंटेशन दिनेश पाठक ने का बताया कि कुछ दिनों पहले महर्षि यूनिवर्सिटी का प्रिंसटन हाइव के साथ एमओयू साइन हुआ है। उसी के तहत नए कोर्स शुरू में किए जा रहे हैं। इन कोर्सेज के माध्यम से छात्रों व नौकरी पेशा सभी की आय में बढ़ोतरी होगी। प्रिंसटन हाईव की डायरेक्टर कम्युनिकेशन एवेरी मयून ने कहा कि लांच हुए नए कोर्स दुनियाभर में स्टूडेंट व प्रोफेशनल लोग ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं। इसके एग्जाम ऑनलाइन ही होंगे। प्रिंसटन हाईव के डायरेक्टर ऑपरेशन व साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेविड मैकडरमट ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही एजुकेशन फील्ड में काफी काम हो रहा है। इन नए कोर्सेज दोनों देशों की एक डोर और मजबूत होंगी। इस मौके पर प्रिंसिटन हाइव के सुधांशु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।