ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं पौधे: ओम सिंह

लखनऊ(सौम्य भारत)।


वन महोत्सव सप्ताह के समापन पर बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर में पौधरोपण किया। इस दौरान विभिन्न समाजसेवियों ने आंवले व बेल के पौधे लगाए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर अमिताभ रस्तोगी, सृजन वर्मा, विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व कुछ छात्राएं मिलकर प्रतिदिन पेड़ लगाने की शपथ ली। इस दौरान अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सभी लोगों को अपने स्तर पर खाली स्थानों पर पौधे लगाने की आवश्यकता है।