लखनऊ(
सौम्य भारत)। उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डा नीरज बोरा ने सोमवार को अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा विधायक डा बोरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर से कोरोना संक्रमण व हर चुनौती से निपटने के दिशा-निर्देश दिए। डा बोरा ने कहा कि यह काफी मुश्किल वक्त है। हमें संभल कर चलने की जरुरत है। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा चिकित्सीय उपकरणों में खर्च किये जाने की बात कही। इसके अलावा विधायक डाॅ बोरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम में शीघ्र बड़ा हाल (वार्ड) बनवाने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसीएम सत्यम मिश्र व प्रभारी अस्पताल डाॅ प्रियंका यादव भी मौजूद थीं।