पेंशन बहाली के लिए उग्र रूप धारण करने की है जरूरत : अटेवाध्यक्ष

  -


14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की याद में शांति मार्च निकाल कर सरकार से की जाएगी पैरामिलिट्री फोर्स की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

- 9अगस्त को लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ बनाई जाएगी मानव श्रंखला 

लखनऊ (सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की रविवार को दूसरे दिन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू ने कहा कि पेंशन बहाली के लिए उग्र रूप धारण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अटेवा के कारण ही आज प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अपने चरम पर है। अटेवा के आंदोलन के कारण ही आज प्रदेश भर में मृतक आश्रित परिवारों को पारिवारिक पेंशन और डेथ ग्रेच्यूटी का लाभ मिल रहा है। इस दौरान पेंशन शहीद डॉ रामाआशीष सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ आनंदवीर सिंह, डॉ आशाराम , डॉ राजेश कुमार व रजत प्रकाश द्वारा तैयार की गई 'सरकारी कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा :पुरानी पेंशन की पुस्तिका भेंट की। मीडिया प्रभारी डॉ राजेश ने बताया कि अटेवा 9 अगस्त 21 को लखनऊ में एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ मानव श्रंखला निकाली जाएगी। इसके पहले 20 फरवरी से 10 मार्च को एनपीएस व निजीकरण के विरोध  में ज्ञापन देगा। इस अवसर पर धर्मेन्द्र, विक्रमादित्य मौर्य, ज्योति शिखा मिश्रा, डॉ आशिष वर्मा, अखिलेश यादव, बिजेन्द्र वर्मा, ओपीराय, डॉ भूरी सिंह, आकिल अख्तर व धर्म सिंह भदौरिया मौजूद थे।