लखनऊ(सौम्य भारत)। दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को
विधान भवन के सामने ललितपुर कुमरौल निवासी दयाराम ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगाने जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दयाराम को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। दयाराम का आरोप है कि करीब पांच माह पहले ललितपुर में एक डॉक्टर से अपना इलाज करवा रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसके पैर सुन्न हो गए । अब वह चलने फिरने में भी लाचार हो गया है। बीते नवंबर में डॉक्टर के भाई ने उसे फोन कर इलाज के लिए फिर अस्पताल आने को कहा। जब वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर और उसके भाई ने जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसने ललितपुर में कई अधिकारियों के पास जाकर न्याय की गुहार पर कोई नतीजा नहीं निकला। मजबूरन लखनऊ में आत्मदाह आकर वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ।
विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास