प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वर्णिम युग का प्रारम्भ: श्रीनिवास रॉय

लखनऊ(सौम्य भारत)। भारत रक्षा दल ट्रस्टके संस्थापक श्रीनिवास रॉय ने कहा कि नागरिकता बिल के लोकसभा एवम राज्यसभा से पारित होने के बाद अब यह अध्यादेश कानूनी रूप धारण करने जा रहा है।जिसे हम यही कहेंगे कि दोनों सदनों से इस बिल के पारित होने के बाद अब इसे कानूनी रूप लेने के लिये अब मात्र औपचारिकता ही शेष है। यह इतना बड़ा काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम गृहमंत्री अमित शाह ने जो किया है इससे इन्हें यदि युगपुरुष कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी, लेकिन कुछ तुच्छ राजनैतिक मानसिकता के लोगो उनके खास समर्थकों को छोड़कर लगभग हर देशवासी यह महसूस करने लगा है। उन्होंने कहा कि देश मे अब एक ऐसी सरकार काम कर रही है जिसका निर्माण 1947 में होना चाहिये था। उन्होंने कहा कि यह मामूली काम है कि 64 वर्ष से लंबित नागरिकता बिल पास हो गया ,65 वर्षों का कोढ़ धारा 370 समाप्त हो गया। 72 वर्षों की एक कुप्रथा 3 तलाक समाप्त हो गया और 591 वर्ष पुराना राममंदिर मुद्दा भी मोदी सरकार ने मात्र 6 माह में निपटा दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बंगलादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओ सिंधी सिख्खो ईसाइयों जैन बौद्ध पारसी इत्यादि के साथ जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया वो तो सुरक्षित रहे, लेकिन जिन्होंने  इनकी बात नही मानी उनकी हत्याएं होने लगी उन्हें यातनाएं दी जाने लगी  उनकी धन सम्पतियों पर जबरन वहा के सरकार के संरक्षण से कब्जा किया जाने लगा स्त्रियों की इज्जत आबरू लूटी जाने लगी धार्मिक स्थानों को तोड़ा जाने लगा जिस कारण  बंगलादेश अफगानिस्तान पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटने लगी।इन्हें पलायन के लिये मजबूर किया गया इस कारण यह लोग भारत मे शरणार्थी बनकर आ गए, बंगलादेश पाकिस्तान जो नागरिकता बिल पर कटु प्रतिक्रिया दे रहा है। उन्हें शर्म आनी चाहिये इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मेरा उनसे प्रश्न है कि क्या कारण है कि 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय जिसकी आबादी 23 प्रतिशत थी आज वह 2 प्रतिशत पर पहुच गयी बंगलादेश में 22 प्रतिशत से घटकर लगभग 5 प्रतिशत के आसपास पहुच गयी है, जबकि भारत मे अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी 9.8 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत  हो गयी है  । उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान बंगलादेश भारत को नागरिकता बिल पर नसीहत दे रहे है। मुसलमानों के साथ भेदभाव बता रहे है।
 उन्होंने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है जो आपके साथ ही हमारे ही देश की कुछ  पार्टियों का राजनैतिक सत्ता के उद्देश्य से आपको संरक्षण मिलता रहा है, जिसका जीता जागता उद्दाहरण इस अध्यादेश पर लोकसभा एवं राज्यसभा में मत विभाजन के दौरान देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने आज वह कार्य कर दिया जिससे उनका नाम शक्तिशाली भारत के पुनर्निर्माण के निर्माता के रूप में युगों युगों तक बड़े ही श्रद्धा के साथ लिया जाएगा। अब इस बिल के पास हो जाने से घुसपैठियों को भारत से खदेड़ने और शरणार्थियों को भारत का नागरिक बनने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा।हम समझते है कि भारत को फिर से विश्वगुरु बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।