28वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा


 लखनऊ(सौम्य भारत)। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से महिला सत्संग मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को विश्वनाथ मन्दिर के 28वें स्थापना दिवस पर श्रीरामलीला पार्क तक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम कथा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी। मन्दिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा महादेव होटल चौराहा, राम-राम बैंक चौराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, सर्वेश्वरनाथ मन्दिर, मनोकामना मन्दिर, सेक्टर-'ए' सीतापुर रोड योजना कालोनी व पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विश्वनाथ मन्दिर पर पहुंची। कलश यात्रा में सिर पर मंगल कलश रखे महिलायें शंखनाद, ढोल नगाड़ों की धुन पर भजन-कीर्तन व भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रही थी। वहीं हम रामजी के रामजी हमारे है... भज ले मन राम-राम-राम सियाराम... जैसे संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कलश यात्रा में कमलेश दूबे, नीलम पाण्डेय, मंजू, कांती पाण्डेय, ऊषा मिश्रा, रामकुमारी सोनी, दुर्गावती तिवारी, मंजू मिश्रा, सुशीला पाण्डेय, उमा शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, जगत नारायण दूबे, आचार्य वरूण श्यामजी महाराज, कौशल किशोर पाण्डेय, वीरेंद्र पाठक, शम्भू शरण वर्मा व राधेश्याम मौजूद थे।