संक्रामक रोगों की चपेट में बाबू बनारसी दास वार्ड


गंदगी के अंबार के चलते डेंगू सहित कई के फैलने की संभावना

लखनऊ(सौम्य भारत)। नगर निगम ज़ोन 1 के अंतर्गत बाबू बनारसी दास वार्ड में सीवर मैनहोल पिछले कई सालों से ओवर फ्लो होता रहता है जिसकी समय-समय पर स्थानीय लोगों द्वारा अवगत भी कराया जाता रहा है। जिसके बाद विभाग द्वारा गाड़ी भेजकर उसका ओवर फ्लो गंदा पानी निकाल दिया जाता है। परंन्तु नागरिकों का कहना है कि स्थाई तौर पर उक्त सीवर लाइन की सफाई नहीं की जाती है जो कि समस्या अभी भी पूर्णतया बनी हुई हैं, इस ओवर फ्लो के बदबूदार पानी से इस क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के साथ साथ डेंगू पनपने की पूरी संभावना है। नागरिकों ने बताया कि समस्या फिर तेजी से बढ़ी तो विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन लचर व्यवस्था का आदी नगर निगम कल फिर एक समस्या को सुधारने पहुंचा तो उसके बाद दूसरी समस्या छोड़ कर चले गये। 30 अक्टूबर को उक्त सीवर मैनहोल से एक पाइप बाहरी तौर पर जोड़ कर नाली में डाल दिया गया है जिससे की जब सीवर ओवरफ्लो हो तो उसका गंदा पानी नाली में चला जाए। लोगों का कहना है कि छोटे छोटे बच्चे यदि बाहर खेलना चाहें तो बाहर भी नहीं निकल भी नहीं पाते। इलाके में शुद्ध वातावरण पाने को यहां के लोग तरस रहे हैं।