पुनः की भांति दिखेगा जानकीपुरम का प्रेम मंदिर: बंदोपाध्याय


- आंधी तूफान में छतिग्रस्त पंडाल बनाने में जुटी टीम

लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्सव संस्था के तत्वावधान में जानकीपुरम में रविवार से नव दिवसीय दुर्गा पूजा का पण्डाल सोमवार की रात आंधी तूफान की वजह से छतिग्रस्त हो गया, जिसकी मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि इस पण्डाल का उद्घाटन रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया था। दुर्गा पूजा संयोजक सौरव बंद्योपाध्याय ने बताया कि इस पंडाल को बनाने के लिए साढ़े तीन महीने का समय लगा है। इस पण्डाल में 16,500 बॉस, 2,00,000 रनिंग फुट लकड़ी का बटन, 9,500 मीटर सफेद कपड़ा, 4 कुन्तल कील, 25,000 पीस थर्माकोल, 23,500 स्क्वायर फुट तिरपाल, 652 लिटर वेदर कोट पेण्ट व वेलजियम लाईट से सजे इस पूजा मण्डप में कृष्ण के विविध लीलाओं को दर्शाया गया है। इसमें से आधा काम आंधी तूफान से छतिग्रस्त होने की वजह से कारीगरों द्वारा पुनः की भांति रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि बुधवार को दोपहर तक दुरुस्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि दूर दूर से आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए कारीगरों से रात दिन काम लिया जा रहा है।