आशियाना में सफल क्लिनिक पर लगा हेल्थ कैंप

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। सफल क्लिनिक एवं वैलनेस सेंटर के तत्वावधान में आशियाना स्थित क्लीनिक पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 137 मरीजों ने निशुल्क चेकअप कराया। इस कैंप में सभी लोगों का निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डियों की जांच (बीएमडी), फेफड़ों की जांच (पीएफटी), एवं मोटापे की जांच (बीएमआई) किया गया। जांच के बाद समस्त लोगों का डॉ दिलीप वर्मा एम.बी.बी.एस.,एम.डी (मेडिसिन) ने बीमारी के अनुसार इलाज किया। इस दौरान उन्होंने बीमारियों से बचाव के बारे में बताया कि असंतुलित खानपान एवं अनियमित जीवन शैली की वजह से बहुत सारी बीमारियां हो रही हैं, जिसके लिए लोगों को जागृत करना बहुत जरूरी है। डॉ नित्या वर्मा क्लिनिकल न्यूट्रीशनिस्ट ने सभी लोगों को सही खान- पान एवं बेहतर जीवन शैली के बारे में बताया योग का जीवन में बहुत ही महत्व है। योग के महत्व के बारे में योग प्रशिक्षक प्रत्यांश सिंह द्वारा सभी लोगों को योग की महत्व के बारे में जानकारी दी।