मेरे घर राम आए हैं...


निरालानगर स्थित माधव सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 

लखनऊ(सौम्य भारत)। विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र के खेल कूद समारोह के दूसरे दिन बुधवार को निरालानगर स्थित माधव सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, डॉ रिचा मिश्रा व काशी प्रांत के राम मनोहर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के स्वागत में सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज की छात्राओ ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं...गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान महापौर ने अपने आशीष वचन में कहा कि पुरानी कहावत अब गलत हो गई की खेलो कूदोगे तो बनोगे खराब। आप पढ़ लिख कर बहुत ऊंचे स्थान पर पहुंचे। इस दौरान जानकीपुरम शाखा की छात्राओं ने बहुत ही ठंडो ठंडो लगो मारो ऊंचे ऊंचे पहाड़...जैसी कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को तालिया बजाने के लिए बाध्य कर दिया।