बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध संस्था: डॉ इंदु सुभाष

 


- अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के पूर्व संध्या पर गोष्ठी

- 3 अक्टूबर को बुजुर्गों को मैट्रो की मनोरंजक यात्रा कराएगी संस्था

लखनऊ(सौम्य भारत)। गाइड समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में गाइड संस्था की संस्थापिका डॉ इंदु सुभाष ने कहा कि संस्था बुजुर्गों के हित व अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को शाब्दिक मानसिक, शारीरिक दुर्व्यवहार, आर्थिक शोषण व साइबर क्राइम से बचाने एवम जागरूक के लिए गोल्डन एज टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001800060 (निजी संसाधनों) से निरंतर काम कर रहा है, जिसमें आपदा की स्थिति में तुरंत सक्षम अधिकारी से संपर्क करके बुजुर्ग की  सहायता की जाती है। इस दौरान प्रतुल जोशी ने कहा कि बुजुर्गों के अकेलेपन को खत्म करने व उनको परिवार व दोस्तों से जोड़े रखने के लिए युवा उन्हें आज के आधुनिक यंत्रों को चलाना सिखाएं।

 उन्होंने कहा कि जहां आज भारत ने 15 करोड़ की आबादी बुजुर्गों की है वहां उनके लिए मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है। इस दौरान रंगकर्मी एवं समाजसेवी डॉ अनिल रस्तोगी ने कहा कि बुजुर्गों से संबंधित समस्याओं को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।

 निजी वृद्ध आश्रमों के प्रबंधकों को बिना आर्थिक लाभ के निःस्वार्थ भाव से भोजन बुजुर्गों को देनी चाहिए। संस्था के संरक्षक सदस्य राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि हम लखनऊ नगर निगम के हर वार्ड में  सामाजिक सहभागिता से एक आब्जर्वर टीम का गठन किया जा रहा है। इस टीम में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक सुरक्षा संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजन, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के युवा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वृद्धाश्रमो में रहने वाले बुजुर्गों को अच्छी सुविधाओं को लेने का पूर्ण अधिकार है। इस दौरान रिचा पांडे, डॉ सरोज ठाकुर ने बताया कि 3 अक्टूबर को विभिन्न वृद्ध आश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को मेट्रो की एक मनोरंजक यात्रा कराई जाएगी।