मध्य कमान के प्रधान निदेशक ने चलाया स्वच्छता अभियान

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान लखनऊ के तत्वावधान में रविवार को लखनऊ में कई स्थानों प्रधान निदेशक भावना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान की शुरुआत में गोला बाजार सदर में झाड़ू लगा कर कूड़े को स्वच्छता पात्र में एकत्रित किया गया, जिसका तुरंत निस्तारण वैज्ञानिक विधि द्वारा की गया। वहीं दिलकुशा कोठी और गार्डन पहुंची जहां पर जीओसी-इन-सी मध्य कमान लेफ्टीनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनि एवीएसएम, एसएम, वीएसएम के नेतृत्व में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद आर्मी कमांडर और प्रधान निदेशक की अगुवाई में टीम गोमती नदी फ्रंट पिपराघाट पर पहुंची यहां नदी के किनारे प्लास्टिक, बोतल, कूड़ा करकट और सभी प्रकार के कचरे को एकत्रित कर छावनी परिषद के संग्रहण वाहनों से ट्रेंचिंग मैदान में ले जा कर निस्तारण किया गया। प्रधान निदेशक श्रीमती भावना सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी को याद करके की गई। डीईओ एवं सीईओ छावनी परिषद प्रोमिला जायसवाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। निदेशक एनवी सत्यनारायण, डीएन यादव, पुष्पेंद्र सिंह, उप निदेशक अजय कुमार व उमेश पारीक ने भी श्रमदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। श्रमदान में ज्योति साह मिश्रा, उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, सतवीर सिंह राजू, अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल, पूर्व उपाध्यक्ष रतन सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड रूपा देवी, सुमन वैश्य, सुनील वैश्य महामंत्री सदर व्यापार मंडल, पूर्व सभासद कैंटोनमेंट बोर्ड रीना, पूर्व सभासद छावनी परिषद संजय वैश्य, प्रमोद शर्मा, अशफ़ाक कुरैशी, रंजिता शर्मा एवम अमित शुक्ला ने विशेष योगदान किया।