धूमधाम से मना राष्ट्रीय हिंदू संगठन 11वां स्थापना दिवस


लखनऊ(सौम्य भारत)। राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय हिंदू संगठन का धूमधाम से 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि भास्करानंद सरस्वती जी महाराज ने ध्वज का पूजन दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद पुष्प चढ़ा कर ध्वज को लखनऊ जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, सदस्यों तथा उपस्थित सभी जनमानस के द्वारा अंगीकार किया।

इस दौरान विशेष अतिथि कर्नल सेवानिवृत आरसी जैसवाल, कर्नल सेवानिवृत आरबी सिंह, कर्नल सेवानिवृत एसपी गौतम, कर्नल सेवानिवृत ओपी सिंह, सुहाग प्रियंका सिंह का स्वागत किया गया। प्रदेश प्रभारी मध्य गिरीश चंद मिश्रा पूर्व सैनिक ने फूल माला अंग वस्त्र शाल व संगठन का प्रतीक चिन्ह के रूप में गीता धर्म ग्रंथ देकर अतिथियों का  स्वागत किया। इस दौरान विशेष रूप से क्षेत्रीय जनमानस के बीच 80 वर्ष के पार के तीन वरिष्ठ नागरिक को फूलमाला अंग वस्त्र शाल, प्रतीक चिन्ह गीता ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष लखनऊ श्रीकांत सिंह पूर्व सैनिक के द्वारा संगठन का परिचय, उद्देश्य के साथ साथ बीते 10 वर्षों का कार्य की उपलब्धि व अगले एक वर्ष का कार्यक्रम से सभी को परिचय कराया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने एकता, सनातन धर्म ,संस्कृति और राष्ट्र के ऊपर अपना विचार रखा। अंत में सभा के अध्यक्षता कर रहे लखनऊ के मुख्य संरक्षक वेद बहादुर थापा सहित अन्य लोग मौजूद थे।