जिंदगी, मौत से जूझते वक़्त पता चलता है रक्तदान का महत्व: संगीता प्रकाश


डॉ अचल सिंह यादव इंस्टीट्यूट में लगा शिविर, 30 लोगों ने किया रक्तदान

लखनऊ(सौम्य भारत)। लायंस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को कुर्सी रोड स्थित डॉ अचल सिंह यादव इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंससेज में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट की निर्देशिका संगीता प्रकाश ने कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है। इसका अहसास हमें तब होता है की जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। अंत में लायंस क्लब व भारतीय स्टेट बैंक सदर शाखा की तरफ से सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ संदीप कुमार, डॉ जावेद इक़बाल व लायन्स क्लब के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह सेंगर मौजूद थे।