बाल निकुंज में शिव सहाय सपोर्ट इवेंट का हुआ शुभारंभ

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग मोहिबुल्लापुर लखनऊ के स्पोर्ट ग्राउंड में अन्तरशाखीय शिव सहाय की सपोर्ट इवेंट 2023 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें कक्षा वार ,कक्षा 7 कक्षा 8 कक्षा 9 और कक्षा 11 के सभी शाखाओ से तीन तीन चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज के इस स्पोर्ट इवेंट में "शॉट पुट", "डिस्कस थ्रो" और "लम्बी कूद" की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी इवेंट में सभी पांचों शाखाओ से 60,60 कुल 180 बच्चे प्रतिभाग किये। सभी  इवेंट में कक्षावार  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ की घोषणा की गई। लंबी कूद की प्रतियोगिता में कक्षा 7 के वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की निहारिका 9.9 फिट कूद कर प्रथम स्थान,  बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की प्रीति और अदिति ने क्रमशः 9.4 और 8.9 फिट कूद कर द्वितीय एवं तृतीय विजेता बने। इसी प्रकार कक्षा 8 में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की पूर्वी 10.02 फिट लंबी जंप लगाकर प्रथम विजेता बनी और बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स की अनुष्का और शबनम ने क्रमशः 9.3 फिट और 8.5 फिट लंबी जंप लगाकर द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 वर्ग में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की अंजलि ने 9.5 फीट लंबी कूद के साथ प्रथम और  बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स बिंग की प्रतिष्ठा और विभा ने क्रमशः 9.2 और 9.1 फिट लंबी जंप के साथ द्वितीय व तृतीय विजेता बने। कक्षा 11के वर्ग में, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की सृष्टि ने 10.01 फीट लंबी जंप लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की श्वेता ने 9.4 फीट के साथ द्वितीय स्थान तथा पलटन शाखा की ही पूजा ने 9 फीट की लंबी जंप के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। वहीं दूसरी तरफ "शॉट पुट" की प्रतियोगिता में।  कक्षा 7 के वर्ग में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की  सृष्टि प्रजापति ने 7.5 मीटर ,अंशिका गुप्ता गर्ल्स विंग की 7.5 मी. और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की खुशी गुप्ता 6.7 मीटर  दूरी तय कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता बने। कक्षा 8 के वर्ग में बाल् निकुंज गर्ल्स एकेडमी की मोनिका 9.5 मी, साक्षी गर्ल्स विंग की‌  7.7 मी आरुषि मिश्रा बेलिगारद की 7 मीटर दूर गोला फेंक कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता बने। कक्षा 9 वर्ग में  बेलीगारद शाखा की अभिश्वरया ने 7.8 मी, लवली सिंह पलटन शाखा की 7.7 मी, और नम्रता निषाद गर्ल्स विंग की 7.6 मीटर दूरी तय कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता बनी। कक्षा 11 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की कुमारी रानी 12.14 मी, पलटन शाखा की आकांक्षा 9.6 मीटर और अनम 9.2 मी दूर गोला फेंक कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। वहीं डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में कक्षा 7 से गर्ल्स विंग की करीना 8.7 मीटर और तनीषा ने 8 मी दूर फेंक कर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पलटन शाखा की अशी ने 8.4 मी डिसकस फेक कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के वर्ग में पलटन शाखा की रिया ने 9 मी, डे बोर्डिंग शाखा की मोहिनी ने 8.3 मी, तथा बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमीशाखा की श्वेता ने 7.9 मी डिसकस फेंक कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता बनी। कक्षा 9 की प्रतियोगिता में गर्ल्स विंग की आयशा 10 मी और सिया 9 मी दूर डिसकस फेक कर प्रथम व द्वितीय स्थान तथा पलटन शाखा की शगुन ने 8.5 मी दूर डिसकस में कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 11 की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में बाल निकुंज  गर्ल्स एकेडमी की मीनाक्षी सिंह 11.7 मी दूरी तय कर प्रथम विजेता बनी जबकि पलटन शाखा की वैष्णवी उपाध्याय 9.9 मी और कामिनी यादव 8.3 मीटर दूर डिसकस फेंक कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। स्पोर्ट इवेंट के इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं सभी खेल प्रशिक्षक व संबंधित सहायक शिक्षक गण उपस्थित थे।