पुरानी पेंशन के लिए पीएम से करेंगे वकालत: केंद्रीय मंत्री कौशल

 




- 1 अक्टूबर को पेंशन होगी दिल्ली में शंखनाद रैली

 लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा व एनएमओपीएस के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में शनिवार को मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर पहुंचे। जहां शिक्षक कर्मचारियों ने घंटी बजाओ अभियान के तहत पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ज्ञापन दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों की बात सुनी और ज्ञापन लिया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। यह प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत कर पेंशन की बात उठाएंगे। इस दौरान श्री बन्धु ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलो को पुरानी पेंशन ना देना कौन सा राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। निजीकरण इस देश के निम्न और मध्यवर्ग के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र से इस बात को सभी को समझाना पड़ेगा। श्री बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली है जो शिक्षक को कर्मचारियों की इतिहास में अब तक की सबसे विशाल रैली होने जा रही है। इस अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार, वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं पूर्व महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई संघ रमेश श्रीवास्तव अटेवा के प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा की पुरानी पेंशन ना दे करके सरकार कर्मचारियो के साथ छल कर रही है। सिंचाई विभाग के प्रदेश महामंत्री योगेश वर्मा, सुनील वर्मा, महराज दीन चौधरी, श्रवण सचान, संजय रावत, राकेश वर्मा, राधवेन्द्र सिंह, हेमंत खड़गा, विवेक कुमार, डॉ रविंद्र सिंह, अमित यादव, सुनील मिश्र, विक्रमादित्य मौर्य, नरेंद्र वर्मा, विजय यादव,कपिल वर्मा, प्रेम कुमार व मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार मौजूद थे।