लखनऊ(सौम्य भारत)। मेजर जनरल विक्रम कुमार एनसीसी अपर महानिदेशक ने बुधवार केओ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा गॉड ऑफ ऑनर द्वारा मेजर जनरल विक्रम कुमार को सलामी दी गई। ब्रिगेडियर नीरज पुनीठा ग्रुप कमांडर द्वारा सभी 10 कमान अधिकारियों तथा ग्रुप मुख्यालय के अधीन कार्यरत अन्य सैन्य अफसर से परिचय कराया। इस मौके पर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने एनसीसी अपर महानिदेशक को राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में जो लखनऊ ग्रुप के अधीन यूनिट है उनके एनसीसी विस्तार तथा एनसीसी कैडेटो द्वारा राष्ट्रीय और प्रदेश के विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा कैंप में उत्कृष्ट परिणाम हो तथा भविष्य में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा बहुमुखी आयाम में एनसीसी कैडेट के पंचमुखी विकास द्वारा बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की एनसीसी अपर महानिदेशक ने कैडेटों को एनसीसी द्वारा भारतीय सेना और केंद्रीय पुलिस बल को अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कैडेटों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने बताया कि एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी स्वैच्छिक संस्था है जो युवाओं को अनुशासन, एकता और सैन्य ट्रेनिंग द्वारा राष्ट्र के विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर कर रही है। उन्होंने बताया कि एनसीसी यूपी डायरेक्टरेट तो भारत का सबसे बड़ा डायरेक्टरेट है। इसलिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाले सभी बड़े कैंपों में यूपी डायरेक्टेड के कैडेटों को आगे बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए
। एनसीसी मुख्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात मेजर जनरल विक्रम कुमार ने 19 यू पी गर्ल्स बटालियन तथा 3 यू पी नेवल बटालियन में सिम्युलेटर का भी निरीक्षण किया।