फर्क इंडिया ने पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखा: डां निर्मल

फर्क इंडिया न्यूज के नए ऑफिस का उदघाटन

लखनऊ(


सौम्य भारत)। फर्क इंडिया न्यूज के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री एमएलसी डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि देश को बचाने में चौथे स्तंभ की अहम भूमिका है।  फर्क इंडिया ने पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखा है। हजरतगंज के सूचना विभाग कार्यालय के पास स्थित कांप्लेक्स के तीसरे मंजिल पर स्थित कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब यहां से फर्क इंडिया न्यूज़ को एक नया आयाम मिलेगा। वह सरकार की उपलब्धियों और जनता की बात को आम लोगों तक पहुंचा सकेगा । डॉक्टर निर्मल ने कहा कि अखिलेश कृष्ण मोहन कहते थे कि पत्रकारिता हमारें लिए एक मिशन हैं। ये हमारा जुनून हैं । हम अपना पूरा समय हाशिए पर रहने वाले समाज के लिए देते हैं। यहीं उम्मीद फर्क इंडिया की टीम से भी करता हूं । जिस मिशन को लेकर अखिलेश आगे बढ़े अब उसे अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरी टीम की है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि रीता कृष्ण मोहन के नेतृत्व में हर सपना साकार हो, यही मेरी कामना है।अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए फर्क इंडिया न्यूज़ की नींव पड़ी थी वह हकीकत में बदलता दिखाई पड़ रहा है। फर्क इंडिया न्यूज़ ने कर्मचारियों की लड़ाई को लड़ा। उन्होंने फर्क इंडिया न्यूज़ के संपादक रीता कृष्ण मोहन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस संघर्ष के साथ फर्क इंडिया को निरंतर गतिमान बनाए रखा है वह अपने आप में मिसाल है। उन्होंने कहा कि फर्क इंडिया न्यूज़ के जरिए हम लोगों के बीच इसके संस्थापक अखिलेश कृष्ण मोहन की मौजूदगी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाज का दर्पण कहा जाता हैं। समाज को आज भी इनसे काफी उम्मीदें हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति न्याय की खातिर अपनी बात को शासन-सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में जब असमर्थ हो जाता है तो वह इस दर्पण रूपी समाचार पत्र पत्रिकाओं एंव न्यूज़ चैनलों के साथ पत्रकारों की शरण में आता है। वह इस खातिर कि मीडिया के माध्यम से उसकी आवाज को संबंधित व्यक्ति तक ज़रूर पहुंचाया जा सकता है। उसे विश्वास होता है, आखिरकार हो भी क्यों न, पत्रकारिता का इतिहास ही इतना गौरवमई है। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा ने फर्क इंडिया न्यूज़ के संस्थापक अखिलेश कृष्ण मोहन को याद करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अटेवा के प्रवक्ता डॉक्टर राजेश कुमार यादव ने कहा कि फर्क इंडिया के संस्थापक अखिलेश कृष्ण मोहन का  कोरोना काल में निधन होने के बाद हम सभी इस मिशन को लेकर चिंतित थे। एक बार लगा कि फर्क इंडिया न्यूज़ की स्थापना जिस उद्देश्य के लिए किया गया था, वह पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन बतौर संपादक रीताकृष्ण मोहन ने अपने अथक प्रयासों एंव मेहनत के बलबूते पर चल कर पुनः अधूरे मिशन को और मजबूती से मंजिल की तरफ बढाने में लगी हैं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और चैनल के ब्यूरो चीफ राजबीर सिंह, प्रभात खबर के उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी अमित यादव एवम् वरिष्ठ पत्रकार सुनील दिवाकर के कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को हर कीमत में सरकार को समझना चाहिए और हल भी निकालना चाहिए चाहिए। ग्रामीण परिवेश की पत्रकारिता हो या शहरी हर स्तर पर सहयोग मिलना चाहिए। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की भी बात कही। फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि अखिलेश कृष्ण मोहन अपने धुन के पक्के थे। उन्होंने आम आदमी की आवाज बंद कर पत्रकारिता के मूल को बचाने का प्रयास किया। अब फर्क इंडिया न्यूज़ के संपादक रीता कृष्ण मोहन उसी राह पर चल रही है। हम सभी यह कामना करते हैं कि फर्क इंडिया न्यूज़ निरंतर ऊंचाई पर पहुंचे और प्रदेश के हर व्यक्ति की आवाज बने। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र भान यादव अमर उजाला, पत्रकार जितेंद्र यादव, अमिताभ नीलम, अनूप सिंह , रजनीश यादव, सुनील कुमार यादव, सरफूदीन, मोहम्मद नजर आदि वरिष्ठ पत्रकार, अधिकारी,सुदीप यादव, शिक्षक कर्मचारी आदि मौजूद रहे। फर्क इंडिया की संपादक रीता कृष्ण मोहन ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि संस्थापक अखिलेश कृष्ण मोहन ने जो रास्ता दिखाया है उस पर निरंतर चलने के लिए संकल्पित हूं। सभी के सहयोग से ही वह अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे। इस दौरान अनुभवी कृष्ण मोहन ,एंव अनुभव ने सभी उपस्थित जनों का आभार जताया।