लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा होगा पुरानी पेंशन बहाली: बन्धु


लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला संयोजकों की बैठक सिंचाई विभाग के सभागार में हुई। बैठक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों का संवैधानिक हक है। उन्होंने कहा कि जब देश के 6 राज्य पुरानी पेंशन लागू कर सकते हैं तो उप्र क्यों नहीं। बन्धु ने कहा कि वर्तमान सरकार को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए देश भर में पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए नहीं तो देश का पच्चासी लाख शिक्षक, कर्मचारी लोकसभा चुनाव 2024 में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलो को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजनीतिक दल एक बात समझ लें कि 2024 में लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने बताया कि 1 जून  से एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो रही है, जो देश के विभिन्न प्रांतों से होकर जाएगी और शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने कहा कि सभी साथी अटेवा का तन-मन-धन से सहयोग करें और बंधु जी के हाथों को मजबूत कर पेंशन आंदोलन को बल दें। प्रदेश मंत्री संजय उपाध्याय ने कहा कि यदि तानाशाह सरकार धरना प्रदर्शन व आंदोलन से नहीं सुनती है तो हम वोट फ़ॉर ओपीएस के माध्यम से सरकार को जवाब देंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पेंशन यात्रा उप्र में 4 जून से बलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न जनपदों से होते हुए उत्तराखंड में प्रस्थान करेगी।