सरकार से उगला जा रहा है न निगला जा रहा है पुरानी पेंशन: अटेवाध्यक्ष बंधु


 विजय बन्धु को दशरथ मांझी की संज्ञा से नवाजा 

लखनऊ(सौम्य भारत)। रेलवे को निजी हाथों में जाने से रोकना होगा। यह बात फ़्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल ने क्रिसमस दिवस पर मवैया स्थित सामुदायिक केंद्र में फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंसन स्कीम व अटेवा की जनकांवेंसन में कही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन बहाल कराना है। राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमाल उसरी रेलवे जो आम जनमानस को आवागमन की सुविधा देती है। उसे निजी हाथों में जाने से रोकने की लड़ाई आमजनमानस को साथ लेकर लड़नी होगी। इस दौरान बिहार से आये मनीष हरिनन्दन ने नई पेंशन स्कीम के दुष्परिणाम समझाए। इस मौके पर एआईआरटीयू के महामंत्री राकेश चन्द्र वर्मा ने विजय कुमार बंधु को दशरथ मांझी की संज्ञा से नवाजा गया। इस दौरान  विजय बंधु ने कहा कि वह दिन दूर नही है कि ज़ब पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी। आज आपकी मेहनत से देश के 5 राज्यों में पेंशन बहाल हुई है और आज यह राष्ट्रीय मुद्दा बनी हुई है, जो सरकार से न उगला जा रहा है न निगल पा रहे हैं। इस दौरान ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन, लोकोपायलट एसोसिएशन, गार्ड कॉउंसिल व तमाम अन्य कैटेग्रल एसोसिएशन भी शामिल थे।