एनसीसी के कैडेटों ने किया शहीद बत्रा को नमन

लखनऊ(सौम्य भारत)। 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट के कैडेटों ने सोमवार को शहीद बत्रा


को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का दिशानिर्देशन यूनिट के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर प्रवीन तिवारी ने किया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी चीफ आफिसर एसबी सिंह, एडजुटेन्ट जेडब्लूओ एसएस यादव, सैन्य अधिकारीगण, असैन्य कर्मचारी तथा एनसीसी एयर विंग के कैडेट बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जाबांज सेकेंड लेफ्टिनेंट राकेश बत्रा के घर जाकर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा शहीद के नाम से प्रदत्त स्मृति चिन्ह उनके निकटतम परिजन को भेंट किये गये। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि सेकेंड लेफ्टिनेंट राकेश बत्रा भारतीय सेना के 10 सिख रेजिमेन्ट मेे तैनात थे, जिन्होंने 3 अगस्त 1987 को देश की सेवा करते हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट राकेश बत्रा ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।