सेंट एंटोनी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन



- दर्जनों मेधावियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम अभिषेकपुरम सेंट एंटोनीज इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्कूल फादर विंसेंट पिंटो ने दर्जनों मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिया का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल फादर विंसेंट पिंटो ने किया। इसके बाद छात्र व छात्राओं ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर ईश्वर के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट किया। प्रतियोगिता में नर्सरी से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने रिले रेस, सौ मीटर, कंगारू रेस, फिश रेस, हनी बी रेस, रैबिट रेस, बैलेंसिंग बकेट विद  स्टिक रेस, मॉन्स्टर शू रेस, फन ड्रिल, बैलेंसिंग बॉल विद कोन, अम्ब्रेला ड्रिल, साड़ी ड्रिल में शिरकत की। इस दौरान बच्चों का मार्च पास्ट लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने ट्राइबल डांस समेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति कर उपस्थित अभिभावकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर डायरेक्टर बी एंटोनी, प्रधानाचार्या टीना फलोरेन्स, जानकीपुरम ब्रान्च की प्राधनाचार्या ऋतु सिंह, पार्षद प्रतिनिधि चांद सिद्दीकी, सपा नेता रवि यादव व मीडिया प्रभारी नीतू पांडेय मौजूद थीं।