- अटेवा ने की मोहल्ला बैठक
लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की मोहल्ला बैठक रविवार को फैजुल्लागंज स्थित हरिओम नगर में शिवगोविंद वर्मा के आवास पर हुई। बैठक का संचालन विवेक कुमार ने किया। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता अटेवा डॉ राजेश कुमार ने कहा कि अटेवा व एनमोपीएस के संघर्ष की वजह से चार राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड व पंजाब में पेंशन बहाल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश का 13 लाख शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी एकजुट हो जाएगा उसी दिन उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो जायेगी। अटेवा नेता उमेश चौधरी ने कहा कि अटेवा द्वारा चलाई जा रही मोहल्ला मीटिंग पुरानी पेंशन बहाली के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अटेवा नेता यश राठौर ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और सेवानिवृत्ति के बाद हर शिक्षक कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा है। पुरानी पेंशन हर शिक्षक ,कर्मचारी का स्वाभिमान है। हम सभी एक दिन पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेंगे। बैठक में डॉ रमेश पाल, डॉ सविता लाल, राजेंद्र प्रसाद, रीतेश त्रिवेदी, प्रदीप शुक्ला, विकास तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, भारत अवस्थी , रमेश पांडे व प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे