पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल होने पर बंटी मिठाई

लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में रविवार को प्रगति विहार कॉलोनी आईआईएम रोड रायपुर में बैठक हुई। बैठक में


मुख्य अतिथि अटेवा के प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आभार जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने कहा कि अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम की मेहनत से आज देश के 4 राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड व पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। इस दौरान रजत प्रकाश प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति देश मे ज्वलंत मुद्दा है, आने वाले लोक सभा चुनाव में ये मुद्दे प्रभाव डालेंगे। इस दौरान यश राठौर, विवेक, नरेंद्र वर्मा, रमेश पाल व उत्कर्ष मौजूद थे।