डीपीएस जानकीपुरम में समर कैंप समापन

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में समर कैंप का समापन हुआ। 

बुधवार को 11 दिवसीय कैंप में बच्चों का अपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने तैराकी, बास्केट बॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, नृत्य, संगीत, कुकिंग विदाउट फायर, मेडिटेशन, योग, आर्ट, क्राफ्ट, क्लेमाडलिग, फेब्रिक पेंटिंग,कैली ग्राफी, संस्कारशाला जैसी अनेक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। समर कैंप के समापन के अवसर पर ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों संग अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने कैंप से प्राप्त अपने अनुभव, ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत क्ले मॉडलिंग, फैब्रिक प्रिंटिंग, आर्ट, क्राफ्ट और कैलीग्राफी की प्रदर्शनी ने अभिभावकों का मन मोह लिया। उन्होंने कुम्हार के चाक पर अपनी अंगुलियां फेरी। बच्चों की गतिविधियों को देख वो अपने को रोक ना सके और खो-खो, क्रिकेट नृत्य, संगीत का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरु भास्कर ने कहा कि बच्चों के भविष्य में उनके समग्र विकास के लिए, उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा तरीका है जिसमें बच्चे स्वतंत्रत भाव से पूर्ण विश्वास के साथ कार्य करके सीखते हैं।