ब्रिगेडियर कपूर ने किया लविवि एनसीसी वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण

 



लखनऊ(सौम्य भारत)। ब्रिगेडियर व ग्रुप कमांडर एनसीसी रवि कपूर ने सोमवार को 64 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया। इस दौरान यूनिट में ब्रिगेडियर रवि कपूर का स्वागत सीओ 64 यूपी बटालियन, कर्नल गौरव कार्की ने कार्यवाहक सूबेदार मेजर पूरन राम के साथ किया। सीओ ने ब्रिगेडियर रवि कपूर को पिछले वर्षों के प्रशिक्षण और गतिविधियों की रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। इसके बाद उन्होंने यूनिट क्षेत्र का दौरा कर सभी कार्यालयों, दुकानों, यूनिट हथियार कोट का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मौजूदा जेसीओ, एनसीओ व यूनिट के सभी सिविल कर्मचारी कर्मचारियों के साथ बातचीत की। अंत में उन्होंने निरीक्षण के दौरान और पिछले प्रशिक्षण वर्ष के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्ट मानकों के लिए यूनिट के सभी रैंकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसे बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान यूनिट प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधीर सिंह भी मौजूद थे।