लोकसभा चुनाव में पूरे देश में गूँजेगी पेंशन की आवाज: बन्धु

-



पीएफआरडीए से राजस्थान के एनपीएस कर्मचारियों के लगभग 39000 करोड़ फंड निकासी के लिए संघर्ष की रणनीति तय

जयपुर, लखनऊ(सौम्य भारत)एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पेंशन एक मृत विषय था जिसे जीवंत मुद्दा बना दिया और इस मुद्दे को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन की घोषणा करके चार चांद लगा दिए हम राजस्थान के मुख्यमंत्री को पूरे देश में पेंशन मसीहा के रूप में जानने लगे हैं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेंशन बहाल होने के बाद अब हर राज्य और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तय हो चुकी है। बन्धु ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में गूँजेगी पेंशन की आवाज। आने वाले समय में एक के बाद एक हर राज्य और केंद्रीय स्तर पर कार्यक्रम और प्रदर्शन धरने आदि दिए जाएंगे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने कहा कि राजस्थान में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू हो गई है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू करने के लिए नई रणनीति के तहत प्रत्येक केंद्रीय कर्मी को एनएमओपीएस से जोड़कर संघर्ष को नई ऊंचाइयो दी जाएगी। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञना ने आंदोलन की रणनीति के तहत आगामी चुनावी राज्यों में केंद्रीकृत दबाव के तहत प्रदर्शन होंगे। राजस्थान प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने कहा कि राजस्थान में पेंशन आंदोलन में क्रांतिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाने वाले 100 से अधिक कर्मचारियों को पेंशन योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी ने राजस्थान सहित देश के समस्त राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए देश की ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य स्तर के आंदोलन की रणनीति के तहत सभी राज्य में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सदियों से ऐसे राजनीतिक पुरुष का जन्म होता है पेंशन आंदोलन में संपूर्ण देश से विभिन्न राज्यों से क्रांतिकारी साथियों ने सम्मिलित होकर आगाज किया, जिसमें नरेश कुमार ठाकुर शांताराम मनजीत सिंह पटेल अमरीक सिंह विजेंद्र सिंह धारीवाल, परमानंद डेहरिया भरत शर्मा जीतमल पैन्यूली, मुकेश रतूड़ी, सुखजीत सिंह, डॉ नीरज पति त्रिपाठी, डॉ राजेश कुमार, अवनीश मिश्र सहित विभिन्न राज्यों के नेतृत्वकर्ता ने शिरकत की राजस्थान से डॉ सीबी यादव, सुरेंद्र बेनीवाल धमांडा राम चौधरी महिपाल चौधरी मनोज नालिया मिश्रीमल साहू माला राम डूडी राजेश तरड सलीम डायर, संजय यादव राजकुमार चौधरी मोहनलाल ऐचरा, डॉ महेश यादव डा किशन यादव, दिलीप सिंह व सुरेश यादव मौजूद थे।