राष्ट्र सेविकाओं ने अलीगंज में निकाला पथ संचलन

लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को ग्रीष्मकालीन शिविर के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।


पथ संचलन के दौरान महिला स्वयं सेविकाओं ने भारत माता की जय, वंदेमारत का उदघोष करते हुए कई इलाकों में पथ संचलन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारती संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति देने की अपील की। इस पथ संचलन में लगभग 350 बहनें भाग ली। पथ संचलन की शुरुआत सरस्वती विद्या मंदिर भाऊराव देवरस सेक्टर क्यू अलीगंज से निकलकर सब्जी मण्डी, राम राम बैंक चौराहा,  विद्यांचल मंदिर से होकर महाराणा प पार्क होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज से होते हुए पुनः सरस्वती विद्या मंदिर भाऊराव देवरस सेक्टर क्यू अलीगंज वापस पहुंचे। एक सप्ताह के इस शिविर में कार्यवाहिका मधु, प्रान्त कार्यवाहिका संशोधरा, संचालिका रत्नमनम और पूर्वी उत्तर प्रदेश की क्षेत्र प्रचारिका सुश्री शशि के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।