सोपान अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर लगा चुनाव बहिष्कार का बैनर
लखनऊ(सौम्य भारत)। अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से परेशान सीतापुर रोड स्थित सोपान इन्क्लेव के आवंटियों ने विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान कर दिया है। एलडीए के आश्वासन व बैठकों के बाद भी समस्याओं के समाधान न होने से नाराज आवंटियों ने अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर ही चुनाव का बहिष्कार करने का बैनर लगा दिया है। यहां के निवासी लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए सीधे तौर पर एलडीए को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है। सोपान इन्क्लेव रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि अपार्टमेंट के बाहर ही अवैध कबाड़ मंडी लगी होने से लोगों को अधिक समस्याएं हो रहीं हैं। अतिक्रमण के चलते जहां आवंटियों को आने-जाने में दिक्कत होती है, वहीं वाहनों के काटे जाने के दौरान काफी शोर होता है। साथ ही आए दिन टायर जलाने से भी विषैली धुएं से खासकर बुजुर्ग व बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने बताया कि एलडीए अधिकारियों की लापरवाही के चलते अपार्टमेंट का मेंटेनेंस भी कंपनी नहीं कर रही। इस वजह से सफाई, लाइट की व्यवस्था भी काफी खराब है, साथ ही अपार्टमेंट परिसर की सड़कें व फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सोपान के मेन गेट के पास ही शराब की दुकान है, जहां आए दिन असामजिक तत्वों को जमावड़ा रहता है और मारपीट की घटनाएं होती हैं। ऐसे हालात में महिलाओं व बच्चों को उधर से गुजरने में खासी परेशानी होती है। नीरज पांडेय ने कहा कि पिछले साल मार्च में ही एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने आवंटियों, योजना देखने वाले इंजीनियर व अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सहायक कोषाध्यक्ष डॉ अरुण यादव ने बताया कि सोपान के आवंटियों एलडीए की कार्यप्रणाली से नाराज मतदान बहिष्कार करने के ऐलान करने के लिए बाध्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि एलडीए के भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारी और इंजीनियरों के प्रति लोगों में आक्रोश है।