एक आदर्श उत्तर विधानसभा क्षेत्र बनेगा: मलिक


लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सरवर मलिक ने सोमवार को सैफुल्लाह पार्क व मड़ियांव में सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायकों के कारण क्षेत्र बहुत पिछड़ गया है। इसलिए मुझे यहां की मूलभूत सुविधाओं की कमियों को बचपन से देखता रहा हूं। कि मेरा सपना है कि उत्तर विधानसभा  एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र पर पूंजीवादी व्यवस्था हावी हो गया है। कानून व्यवस्था चरमरा रही है, व्यापारी व किसानों का बुरा हाल है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, जो सुरसा की तरह बढ़ती हुई महंगाई से जनता त्रस्त है, खेती के काम आने वाली खाद, बीज, कीटनाशक सब महंगे है और मिलना भी कठिन हो रहा है। मलिक ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ एक बेहतर समाज के निर्माण की सोच का आइना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में जीने के लिए ऑक्सीजन भी लेना मुश्किल हो गया था। उत्तर प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है।