सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से दीया को मिला प्रमाण पत्र


लखनऊ(सौम्य भारत)। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की मदद से दीया रस्तोगी को हाईस्कूल पास का प्रमाण पत्र मिल गया। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज स्थित टाउन हॉल पब्लिक स्कूल से वर्ष 2019 में दीया रस्तोगी ने हाईस्कूल पास किया। इस परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण इनके पिता 10वीं की फीस लगभग 11 हजार रुपये नही जमा कर पाए। घर में मां की तबियत बहुत खराब होने और दीया रस्तोगी की भी तबियत लगातार खराब रहने से पैसों की बहुत तंगी हो गई। स्कूल प्रशासन फीस न जमा होने से स्कूल ने दीया की टीसी व मार्कशीट अपने पास रख लिया था। इसके बाद किसी तरह से दीया ने चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन से सम्पर्क किया। इसके बाद संस्था ने 7 हजार रुपए व विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया मिश्रा ने स्कूल की तरफ से 4 हजार रुपये फीस जमा हुई और दीया रस्तोगी को प्रमाण पत्र मिला। इस दौरान कुसुम वर्मा, विवेक पांडेय व कामरान खान मौजूद थे।