शिक्षक के साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार: विजय बन्धु



लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने फर्रुखाबाद के अटेवा जिला संयोजक नरेंद्र सिंह जाटव को घर पर नजरबंद किये जाने की भर्त्सना किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घर पर पुलिस बल लगाकर उन्हें नजरबंद किये जाने से प्रदेश के शिक्षकों, कर्मचारियों में काफी रोष है। यह शिक्षकों कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार है। पुरानी पेंशन की आवाज मुखरता से अटेवा उठाता रहा है और उठाता रहेगा। यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है बिना नोटिस, बिना कारण, बिना अपराध के दो दिन तक नजरबंद करना मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है। प्रदेश महामंत्री डॉ नीराजपति त्रिपाठी ने कहा कि यदि इसी प्रकार शिक्षकों का शोषण किया गया तो शिक्षक मजबूर होकर कड़े कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे और इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि किसी शिक्षक के घर पर इस तरह पुलिस लगाकर दमन करना अलोकतांत्रिक है। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों ने इसके खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और सभी ने इसकी घोर निंदा की।