राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पाकशास्त्र कार्यशाला का आयोजन

 छात्राओं को स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाएं के गुर सिखाएं


लखनऊ(सौम्य भारत)। विकास नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पाकशास्त्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध मास्टर शेफ श्रीमती मंजलिका अस्थाना ने छात्राओं को स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाएं के गुर सिखाएं। इसके पूर्व कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती विभा मिश्रा व मास्टर शेफ मंजुलिका अस्थाना को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों छात्राओं की उपस्थिति में मंजुलिका ने पहले गुझिया दही बड़ा, स्पंजी ढोकला व आलू टिक्की स्पेशल बनाया। इस मौके पर मास्टर शेफ मंजुलिका अस्थाना ने यह भी बताया कि अनुपात का विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान छात्राओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। मास्टर शेफ ने उन्हें भोजन सर्व करने के अलावा कई अन्य टिप्स दी। इस दौरान मधुलिका चतुर्वेदी, बबिता वर्मा, निशा , रंजना गुप्ता, स्मिता पटेल, रूचि, मीनाक्षी श्रीवास्तव, अपर्णा जौहरी मौजूद थीं। अन्त में प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा ने सबका आभार प्रकट किया।