लखनऊ(सौम्य भारत)। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज संयुक्त तत्वावधान में विकासनगर स्थित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में आज सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी : चुनौती एवं संभावनाएं विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष
बिलास कुमार व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्राओं द्वारा बनाये गये विज्ञान के माॅडल की प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम में प्रो डाॅ रासबिहारी प्रसाद सिंह (पूर्व कुलपति ) नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं पटना विश्वविद्यालय पटना, गिरिवर दयाल सिंह आईएएस, अजय सिंह आईआरएस, जयनाथ वर्मा आईआरएस, अजय कुमार आईआरएस, डाॅ शिवशंकर यादव आईआरएस होंगे।