राजधानी लखनऊ में उमड़ा कर्मचारियों का जनसैलाब

 


- पश्चिम बंगाल की भांति उत्तर प्रदेश में बहाल हो पुरानी पेंशन

लखनऊ(सौम्य भारत)। एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ अटेवा के आह्वान पर रविवार को सैकड़ों संगठन के लोगों का जनसैलाब राजधानी स्थित इकोगार्डेन में देखने को मिला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश लगातार कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। कर्मचारियों ने पदयात्रा में अपने हाथों में तख्तियां लिए एनपीएस गो बैक, एनपीएस कम बैक, निजीकरण मुर्दाबाद, पुरानी पेंशन बहाल करो शिक्षक कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे के साथ हुजूम का हुजूम विभिन्न जनपदों से कर्मचारी पहुंच चुके हैं। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार को आगाह किया कि पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय ले नहीं तो आगामी चुनाव में इसका भुगतान सरकार को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुरानी पेंशन दे सकता है तो प्रदेश सरकार क्यों नहीं दे सकता।