अलीगंज में खुला ओपेन जिम, बच्ची ने कहा थैंक्यू मेयर मैम





लखनऊ(सौम्य भारत)। अलीगंज वार्ड स्थित भू देवी पार्क में महापौर निधि से ओपेन जिम लगाया गया, जिसका उद्घाटन महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि यहां पर ओपेन जिम लगने से एक साथ पन्द्रह लोग जिम कर सकते हैं, जिससे आस पास के लोगों की सेहत भी ठीक रहेगी। उन्होंने कहा कि अब शहर के लोगों को सेहत बनाने के लिए जेब खाली करने की जरूरत नहीं है। लोग शहर की सड़कों पर घूमते हुए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शहर में बने पार्क में ओपन जिम का निर्माण कराया गया है और आगे अन्य पार्कों में भी निर्माण कराया जाएगा। ओपन जिम वाले स्थल पर कसरत करने के कई उपकरण लगाए गए हैं, जहां लोग कसरत कर खुद को फिट रख सकेंगे। इस दौरान नर्सरी की एक नन्हीं गुड़िया नारायणी ने थैंक्यू मेयर मैम बोला, जिसे महापौर ने दुलारा भी। इसके अलावा कालोनी के लोगों ने मेयर का आभार प्रकट किया। इस दौरान महापौर पूर्व पार्षद छावनी परिषद संजय यादव व पूर्व उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नन्दिनी यादव के आवास पर छठ पर्व का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, डॉ ममता पाठक, दीपक शर्मा व डॉ रीति पाठक सहित अन्य कॉलोनी के लोग मौजूद थे।