कायस्थ समाज की चिंतन बैठक विश्सरैया सभागार में 20 को


लखनऊ(सौम्य भारत)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पूरे उत्तर प्रदेश कायस्थों की वर्तमान स्थिति पर एक चिंतन बैठक विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित किया जाएगा। भारतीय कायस्थ महासभा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्तमान में कायस्थों की स्थिति पर चर्चा परिचर्चा के लिए आगामी 3 दिसंबर को कायस्थ महासम्मेलन आयोजित करने से पहले आगामी 20 नवंबर को एक चिंतन बैठक विश्सरैया सभागार राज भवन के सामने लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष महामंत्री व महासभा के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आगामी 3 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय कायस्थ महासम्मेलन के मद्देनजर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारियों को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दिशा निर्देश देंगे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवाहन भी करेंगे। इसी दिन कायस्थ समाज में कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी एक बैठक आयोजित की जाएगी और उनसे भी कायस्थों की उन्नति एवं प्रगति हेतु चर्चा किया जाएगा। आगामी 20 दिसंबर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी जिला स्तरीय के पदाधिकारियों को विश्वेश्वरैया सभागार में बैठक में आने के लिए अपील भी किया गया है।