अधिक हो रक्तदान तो बचे लोगों की जान: ओम सिंह




शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान

लखनऊ(सौम्य भारत)। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन व एक परिवर्तन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पल्टन छावनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ओम सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 6 ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपने जीवन में पहली बार रक्त का दान किया। उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान हो। क्योंकि प्रतिदिन हमारे पास रक्त के लिए बहुत से केस आते हैं, जो गरीब और बहुत जरूरतमंद होते हैं। ऐसे में हमारे पास डोनर कार्ड्स उपलब्ध रहते हैं, तो हम उन्हें तत्काल जरूरतमंदों को रक्त प्रदान करवा पाते हैं। इस दौरान यज्ञ चैरिटेबल ब्लड बैंक के डॉक्टर्स की टीम, एक परिवर्तन फाउंडेशन से ज्ञान तिवारी, प्रदीप पात्रा, उमा शंखवार, मयंक दिवाकर व बृजेंद्र बहादुर मौर्या मौजूद थे।