रक्तदान ही जीवनदान है: प्राची भटनागर


लखनऊ(सौम्य भारत)। महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर अवध चेरिटेबल ब्लड बैंक (सरजू ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में पीएसी महानगर 32वीं बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 15 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया।  इस अवसर पर सरजू ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर(नेटवर्किंग&प्लानिंग) प्राची भटनागर ने कहा रक्तदान ही जीवनदान है। इस दौरान पीएसी 32वीं बटालियन के कमांडेंट जय प्रकाश झा ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान के कुछ मिनट किसी के लिए पूरा जीवनकाल है। इस मौके पर 32 वी वाहिनी की सहायक सेनानायक समीक्षा पांडेय, अविनाश पटेल जी मौजूद थे।