- सदर में दो दिवसीय दंगल का हुआ समापन
लखनऊ(सौम्य भारत)। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वावधान में हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज खेल मैदान सदर कैंट बाजार में सोमवार को दो दिवसीय दंगल का समापन हुआ। इस उत्तर प्रदेश केसरी प्रतियोगिता में कानपुर देहात के दंगल में अभिनायक सिंह पहलवान ने जीता 31 हजार का इनाम व उपविजेता राजू यादव को 11 हजार को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कुमार प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के पहलवान शंकर यादव ने मिर्जापुर के पहलवान अखिलेश यादव को हराकर 21 हजार का पुरस्कार जीता। वहीं उपविजेता रहे अखिलेश यादव को 7 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश अभिमन्यु प्रतियोगिता में जौनपुर जिले के पहलवान लक्ष्मण यादव ने गोरखपुर के पहलवान ऋषभ यादव को हराकर 11 हजार का पुरस्कार और उप विजेता रहे ऋषभ यादव को ₹5 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन भारतीय कुश्ती संघ,भारतीय पद्धति के महाबली रामाश्रय यादव, एशिया चैंपियन महाबली पन्ने लाल यादव गोरखपुर, विवेक यादव अध्यक्ष लखनऊ जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति व कैलाश यादव मौजूद थे।